बिजली का बिल ही देदो, दिल अगली दफा ले लूंगी: एक्ट्रेस दीपिका सिंह
दीपिका सिंह (Deepika Singh) टीवी (TV) जगत की जानी मानी अभीनेत्री हैं. दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum) सीरियल से दीपिका ने लोगो के दिलों में अपनी जगह बनाई थी.
दीपिका सोशल मीडिया (Social Media) पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. उनके फोटो (Photo) और वीडियो (Video) फैन्स को बहुत पसंद आते हैं.
वहीं अब दीपिका ने अपने इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका बिजली के बिल से घबरा गई हैं. इस बार वो पति से बिजली का बिल भरने को कह रही है.
आपको बता दें दीपिका सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम आकउंट (Instagram Account) से एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 10 हजार बिजली का बिल देख दीपिका सिंह घबरा गई हैं.
वे अपने पति से कहती हैं जान अपना दिल नहीं देना है तो कोई मसला नहीं है हमारा बिजली का बिल ही देदो एक दफा, 10 हजार आया है. दिल अगली दफा ले लूंगी.
वीडियो देख यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा इतने प्यार से बिजली का बिल कौन भरवाता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा सही कहा.
दीपिका सिंह हाल ही में फिल्म टीटू अंबानी की फिल्म में नजर आईं थीं. फिल्म में उनका किरदार फैन्स को बहुत पसंद आया था.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News